गर्मी देगी 50 डिग्री का टॉर्चर? कल से रोहिणी नक्षत्र में आएंगे सूर्य, नौतपा में बरसेगी आग

228
जयपुर। राजस्थान जबरदस्त लू की चपेट में है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है। अस्पतालों में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। कल से सूर्य का संचरण रोहिणी नक्षत्र में होगा। जिसे नौतपा भी कहा जाता है। यानी अगले 9 दिनों तक गर्मी का प्रकोप और भी भीषण रहने वाला है।

राजस्थान का बाड़मेर बुधवार को देश में सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्यिसय दर्ज किया गया। इसके अलावा 5 अन्य शहरों में दिन का पारा 47 डिग्री के पार रहा। जैसलमेर में 47.2, चूरू में 47.4, जालौर में 47.2, फतेहपुर में 47.6 और वनस्थली में 47.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। अगले 5 दिनों तक राजस्थान में जबरदस्त हीट वेव चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। पूर्वी राजस्थान के कुछ जिले और पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.