भारतीय सेना के ‘कुत्ते’ से डरा चीन, अब सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा अपने डॉग की फोटो

15
नई दिल्ली। हाल ही में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी सेना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीनी सैनिक मशीनगन पकड़े हुए एक रोबोडॉग के साथ चलता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को चीन और कंबोडिया के बीच अब तक के सबसे बड़े संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘गोल्डन ड्रैगन’ का बताया जा रहा है। यह वीडियो तब सामने आया है, जब चीन ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास कर रहा है। गोल्डन ड्रैगन एक्सरसाइज में रोबोडॉग को भी शामिल किया गया है, जो रिमोट से कंट्रोल होते हैं और इनकी पीठ पर ऑटोमैटिक राइफलें लगी होती हैं। इससे पहले भारत ने भी 12 मार्च को राजस्थान के पोकरण में हुए सैन्य अभ्यास में रोबोटिक डॉग म्यूल का प्रदर्शन किया था। वहीं इसी महीने आगरा स्थित शत्रुजीत ब्रिगेड ने ऐसे ही एक रोबोटिक डॉग म्यूल की खूबियां साझा की थीं। माना जा रहा है कि चीन का यह वीडियो भारत के रोबोटिक डॉग म्यूल के जवाब में आया हैz

2023 में भारतीय सेना ने मिलिट्री इंटेलिजेंस का बनाया हिस्सा 

भारतीय सेना लंबे समय से मिलिट्री टेक्नोलॉजी में नई तकनीकों की खोज कर रही है। पिछले साल जम्मू में हुए नॉर्थ टेक सिंपोसियम 2023 में भारतीय सेना के लिए खासतौर पर बनाए गए रोबोटिक डॉग म्यूल यानी मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) की काफी चर्चा हुई थी, जिसे युद्ध और निगरानी अभियानों के लिए डिजाइन किया गया था। यह म्यूल न केवल बर्फ और पहाड़ों में चल सकता है, बल्कि उन संकरी और अंधेरी जगहों में भी जा सकता है, जहां आतंकवादी या दुश्मन छिपे हो सकते हैं। यह आतंकियों के साथ ‘फर्स्ट कॉन्टैक्ट’ में बेहद काम आ सकता है, जहां आपको यह तो पता है कि यहां दुश्मन छिपा बैठा है, लेकिन उसकी सटीक लोकेशन के बारे में कोई अंदाजा नहीं है। ऐसे में यह म्यूल अपने 360 डिग्री कैमरों की मदद से उनसकी सही लोकेशन का पता लगा कर, फायरिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके दुश्मन को मार गिराया जा सकता है। रोबोट डॉग को साल 2023 में ही भारतीय सेना के मिलिट्री इंटेलिजेंस का हिस्सा बनाया गया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.