Jabalpur : हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के करीबी अब्दुल करीम को पुलिस ने नागपुर से दबोचा, ईधर फिर चला कबाड़ गोदाम में बुल्डोजर

54

जबलपुर। खजरी-खिरिया क्षेत्र में बने कबाड़ गोदाम में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद से ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश शमीम कबाड़ी फरार चल रहा है। आरोपी को पकडऩे के लिए आईजी अनिल सिंह कुशवाह 30 हजार के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा भी की गई है। ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीमें गठित कर लगायी गयी है। जिला प्रशासन द्वारा आरोपी शमीम के ग्राम चांटी में रजा मेटल इंडस्ट्रीज नाम से 5000 वर्गफुट भूमि पर लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्मित गोदाम को आज पूरी तरह से जमीदोज कर दिया गया है। इसी दौरान पुलिस को तहकीकात के दौरान आरोपी शमीम कबाड़ी की लोकेशन नागपुर में मिली। जहां पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि शमीम कबाड़ी का नागपुर भारत कालोनी में रहने वाले अब्दुल करीम सत्तार पटेल नाम के कबाड़ी से काफी पुरानी दोस्ती है, अब्दुल करीम सतार पटेल से सघन पूछताछ की गयी तो बताया कि फरारी के दौरान शमीम कबाड़ी नागपुर में आकर मिला था, जिसे 50 हजार रूपये दिये थे एवं होटल में बात कर रूकवाया था। कुछ दिन रूकने के बाद कहॉ जा रहा है बता कर नहीं गया है। पुलिस द्वारा अब्दुल करीम सत्तार पटेल के द्वारा फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी को संरक्षण देते हुये छिपने में मदद करना पाये जाने पर आने जाने हेतु दी हुई स्कार्पियो तथा अब्दुल करीम के 02 मोबाईल जिनसे बात करता था को जब्त करते हुये अब्दुल करीम सत्तार पटेल को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.