Jabalpur : दोहरे हत्याकांड के आरोपी के साथ फरार नाबालिक को पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार

387

जबलपुर । दोहरे हत्याकांड में आरोपी के साथ फरार नाबालिक बेटी को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। वही मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बनी मिलेनियम कॉलोनी मैं रेलवे कर्मी राजकुमार विश्वकर्मा व छोटे भाई तनिष्क की हत्या के मामले में 70 दिन से फरार नाबालिग बेटी को पुलिस की टीम ने हरिद्धार से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की नाबालिक आरोपी प्रेमी के साथ एक मंदिर के बाहर बैठी हुई थी। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर दबिश देते हुए नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी मुकुल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। जिसे पकडऩे पुलिस की टीमों ने घेराबंदी कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा नाबालिका लड़की को हरिद्वार में मंदिर के सामने गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि सिविल लाइन में रेलवे की मिलेनियम कालोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष व उनके बेटे तनिष्क उम्र 8 बर्ष की हत्या कर दी गई थी। पिता राजकुमार व भाई तनिष्क की हत्या के बाद नाबालिग बेटी ने भोपाल में अपने चचेरी बहन को वाइस मैसेज कर कहा कि पड़ोस में रहने वाले मुकुल ने पापा व भाई को मार दिया है। दोपहर करीब 3 बजे पुलिस आरपीएफ के साथ पहुंची तो घर पर बाहर से ताला लगा था ताला तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। किचन में राजकुमार खून से लथपथ मृत पड़े थे. बॉडी पॉलीथिन से कवर थी। वहीं फ्रिज में पॉलीथिन के ऊपर चादर में लिपटी तनिष्क की खून से सनी लाश मिली। इसके बाद से रेलकर्मी की 17 साल की बेटी अपने बॉयफ्रेंड मुकुल सिंह 21 के साथ फरार हैं। पुलिस अधिकारियों ने टीमे बनाकर तलाश शुरु कर दी, उनका लोकेशन कभी भोपाल, तो कभी विशाखापट्टम तो कभी अयोध्या मिला, जब पुलिस की टीम अयोध्या पहुंची तो लोकेशन नेपाल मिला।. इस तरह से पुलिस की टीम तलाश में जुटी रही। इसके बाद पुलिस की टीम तलाश करते हुए हरिद्वार पहुंची, जहां पर नाबालिग अपने बॉयफे्रंड के साथ एक मंदिर में बैठी रही, पुलिस ने घेराबंदी कर नाबालिग को पकड़ लिया, तभी आरोपी मुकुल सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस की टीमों ने पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ नहीं आया। हालांकि आरोपी मुकुल को पकडऩे पुलिस की टीमों ने हरिद्वार पुलिस की मदद से घेराबंदी कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी मुकुलसिंह भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.