भोपाल। मध्यप्रदेश के पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को पूर्व की तरह सामान्य अवकाश दिए जाएंगे। प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के मददेनजर सामान्य अवकाश निरस्त कर दिए गए थे, अब अवकाश पुन: प्रारंभ हो जाएंगे। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। चुनाव के चलते अभी तक तक सीमित अवधि के लिए ही अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश थे। डीजीपी ने यह भी कहा है कि तीन दिसंबर को चुनाव के परिणाम आने के बाद कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पहले से ही अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। बता दें कि विधानसभा चुनाव के कारण पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के सामान्य अवकाश निरस्त कर दिए गए थे, जिससे उन्हें घरेलू कामकाज निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा था।