कटनी। नौतपा की प्रचंड गर्मी के बीच आंखों को सुकून देने वाली तस्वीर मध्यप्रदेश के कटनी जिले से सामने आई है। जहां एक बाघ कटनी वन विभाग द्वारा निर्मित सोसर में पानी पीने पहुंचा और देखते ही देखते सौसर ने कूदकर तेज गर्मी में अपने आप को ठंडा रखने का प्रयास में जुट गई। जानकारी के मुताबिक पूरी तस्वीर बरही वन परिक्षेत्र से जुड़े इलाकों का बताया गया है। वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि गर्मी के सीजन में वन्यजीव अक्सर पानी की तलाश में जंगल के बाहर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं और कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए शासन की मदद से कटनी जिले के हर वन परिक्षेत्रों में पानी की व्यवस्थाएं बढ़ाई गई है ताकि उन्हें जंगल में ही पानी मिल सके। जिले में आने वाले सभी वन क्षेत्रों में 78 से अधिक वॉटर होल, सौसर सहित अन्य व्यवस्था बनाई गई है।
यहां तक पानी पहुंचाने के लिए टैंकर सहित अन्य संसाधनों का प्रयोग करते हैं। यही नहीं सभी वन्यजीव निर्भीकता से अलग-अलग समय में पानी पीने आ सके इसके लिए 150 से अधिक बीट गार्ड और अन्य वन अधिकारी अलग-अलग शिफ्ट में राउंड लगाते हैं। ऐसा ही सौसर बरही वन परिक्षेत्र बनवाया था, जहां एक बाघ की तस्वीर सामने आई है जो खुद को गर्मी से बचने के लिए पानी में घुसकर अठखेलियां करते दिख रहा है। आपको बता दें बरही वन परिक्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ हिस्सा है, जहां अक्सर बाघ सहित अन्य वन्यजीव देखने मिल जाते हैं।