भीषण गर्मी में टैंकर के पीछे दौड़ने को मजबूर दिल्लीवासी

177

नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। कहीं बिजली की कटौती हो रही है तो कहीं पानी की किल्लत बढ़ी है। ऐसे में दिल्ली के लोगों के सामने दिक्कत ज्यादा है। यहां भरी दोपहरी में दर्जनों लोगों को पानी के टैंकर के पीछे दौड़ते देखा जा सकता है। इसके बाद भी कई बार पानी नहीं मिल पाता है। इस तरह के वायरल हो रही वीडियो को देखकर साफ लगता है कि दिल्ली में पानी का भारी संकट है। कई इलाकों में लोगों को पानी के टैंकरों के पीछे बाल्टी और पाइप लेकर दौड़ते देखा जा सकता है। पानी का टैंकर देखते ही लोग उस पर झपट पड़ते हैं जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं। संकट इतना बड़ा है कि गुरुवार को दिल्ली सरकार को इमरजेंसी बैठक बुलानी पड़ी। इसके अलावा पानी की बर्बादी पर जुर्माना लगाया ही जा चुका है। गर्मी का यह आलम है कि हीटस्ट्रोक के मरीजों के लिए आरएमएल अस्पताल में खास इंतजाम किए गए हैं। गीता कॉलोनी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें लोगों की भारी भीड़ एक ही पाइप से पानी भरने के लिए जद्दोजहद करती हुई नजर आ रही है। कॉलोनी के एक निवासी ने जल संकट पर बात करते हुए कहा, यह बहुत बड़ी समस्या है। एक टैंकर आता है और बस्ती बहुत बड़ी है।

इतनी बड़ी बस्ती में एक टैंकर से क्या होगा। सरकार को दो बार एप्लीकेशन दी लेकिन गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती है। उन्होंने बताया कि वे खरीदकर पानी पीते हैं और पानी भरने के चक्कर में कई बार लोगों को चोट भी आ जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के विवेकानंद कैंप का भी है जहां लोगों को पानी भरने के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। यहां पानी के चलते लोगों में बहस और झगड़ा अब आम बात हो गई है। सुबह 6 बजे से ही यहां लोग पानी के टैंकर का इंतजार करने लगते हैं। दिल्ली के वसंत विहार की कुसुमपुर पहाड़ी पर टैंकर से पानी लेने के लिए लोग ऐसी तपती धूप में भी लाइन में लगते हैं। पानी की समस्या खासतौर पर महिलाओं को अधिक परेशान कर रही है। घर के पुरुष और लड़के तो ज्यादातर काम पर चले जाते हैं, ऐसे में पानी भरने की जिम्मेदारी घर की महिलाओं की ही होती है। कुछ जगहों पर तो लोग पानी के लिए रात में ही लाइन में लग जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.