भाजपा ने लालू के खिलाफ की शिकायत, कहा- लालटेन छाप वाला गमछा लेकर गए बूथ पर

228
पटना। अंतिम चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटें हैं। कहीं सीएम नीतीश कुमार तो कहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की प्रतिष्ठा फंसी है। एक केंद्रीय मंत्री, तीन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों, एक राज्यसभा सांसद के साथ भोजपुरी दिग्गज मैदान में हैं। भाजपा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन वाला गमछा (पट्टा) गले में लपेट कर अपनी पार्टी राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप को प्रदर्शित करते हुए मतदान केन्द्र के अंदर मतदान करने के लिए गये, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। इस वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है। इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और कार्रवाई किया जाए।
बिहार में दोपहर एक बजे 35.65 प्रतिशत मतदान
बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। जिला निर्वाचन आयोग ने दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। सबसे अधिक मतदान पाटलीपुत्र लोकसभा सीट पर 40.78 प्रतिशत, सबसे कम पटनासहिब पर 29.22 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं काराकाट में 39.53 प्रतिशत, आरा में 33.07 प्रतिशत, नालंदा में 32.94 प्रतिशत, सासाराम में 37.12 प्रतिशत, बक्सर में 37.79 प्रतिशत, जहानाबाद में 36.66 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 35.65 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है। आगिआंव विधानसभा में 33.10 प्रतिशत मतदान हुआ।
जहानाबाद में वोट बहिष्कार 
जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के जगदीशपुर एवं रतनी प्रखंड के सरैया गांव में वोट बहिष्कार किया गया है। लोगों का कहना है कि सड़क नहीं रहने के कारण हम लोग वोट बहिष्कार किये है। दरअसल, एसएससी मात्र 2 किलोमीटर दूरी होने के बावजूद पिछले 20 वर्षों से ना तो सड़क का निर्माण हो पाया है और ना ही चार सौ से ज्यादा वोट होने के बावजूद अभी तक गांव में मतदान केंद्र भी नहीं बनाया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हर चुनाव में गांव के सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मतदान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान किया। सुबह वह बख्तियारपुर पहुंचे। आम लोगों की तरह पंक्ति में खड़े होकर उन्होंने मतदान किया। इसके बाद सभी लोगों से मतदान करने की अपील की।

पटनासाहिब में सबसे कम मतदान

बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। जिला निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। सबसे अधिक मतदान काराकाट लोकसभा सीट पर 27.92 प्रतिशत, सबसे कम पटनासहिब पर 19.33 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पाटलिपुत्र में 27.68 प्रतिशत, आरा में 21.19 प्रतिशत, नालंदा में 24.30 प्रतिशत, सासाराम में 22.09 प्रतिशत, बक्सर में 25.89 प्रतिशत, जहानाबाद में 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 24.25 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है। आगिआंव विधानसभा में 19 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.