Jabalpur : सबूत मिटाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया स्टेम फील्ड स्कूल का प्रबंधन, कलेक्टर के आदेश पर टीम ने मारी रेड

339

जबलपुर। कमीशन पर बुक्स एवं स्कूल फीस बढ़ाने के मामले में फसे स्टेमफील्ड स्कूल का एक नया कारनामा सामने आया है। दरअसल स्कूल के प्रबंधकों द्वारा आज रविवार को छुट्टी के दिन अभिभावकों को मैसेज एवं कॉल कर स्कूल बुलाया गया था। जहां पर उनसे सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक स्कूल में जाकर बुक जमा करने के लिए कहा गया था। इस मामले की शिकायत जैसे ही जिला कलेक्टर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना तक शिकायत पहुंची तो उन्होंने शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेज दी। मौके पर पहुंची अधारताल एसडीएम शिवाली सिंह ने स्कूल में रेड कर 6वीं, 7वीं और 8वीं क्लास की 35 बुक जब्त की है । इस मामले में एसडीएम का कहना है कि मामला कोर्ट में है, इसके बाद भी स्टेमफील्ड स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावको को बुक्स जमा कराने के मैसेज किए। यह बताता है कि स्कूल मैनेजमेंट जांच के दौरान सबूत के साथ छेड़खानी की कोशिश कर रहा है।

स्कूल संचालक अभी भी फरार

उल्लेखनीय है कि शहर के 11 स्कूल्स के खिलाफ अधिक फीस वसूली और बिना आईएसबीएन नंबर की किताब चलाने की जांच चल रही है। जिसकी जांच के दायरे में स्टेमफील्ड स्कूल भी शामिल है। हाल ही में जिला प्रशासन ने स्कूल पर 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। इस मामले के बाद से ही स्टेमफील्ड स्कूल के संचालक फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.