Jabalpur : मप्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार

132

जबलपुर। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के अवकाश पर जाने के चलते राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक और 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अनय द्विवेदी को कलेक्टर जबलपुर का प्रभार सौंपा है। उल्लेखनीय है कि अनय द्विवेदी, जो वर्तमान में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक के पद पर कार्यरत हैं, अब दीपक सक्सेना की अनुपस्थिति में कलेक्टर जबलपुर के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.