चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनोट को महिला सीआईएसएफ कर्मी ने थप्पड़ मारा

72

चंडीगढ़। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनोट को थप्पड़ मारने की खबर आ रही है। यह थप्पड़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी की तरफ से मारा गया। इसका नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। गुरूवार को वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली मीटिंग में आ रही थी। तब यह वाक्या हुआ। यह कहा जा रहा है कि कंगना को थप्पड़ किसानों से जुड़े बयानों को लेकर मारा गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बारे में कंगना ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

जिसके बाद सीआईएसएफ की कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे अब थप्पड़ मारने को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन को लेकर कंगना की पंजाब की महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर दोनों के बीच कोई बहस हुई। जिसके बाद थप्पड़ मारने की नौबत आ गई। इसको लेकर एयरपोर्ट पर 10 से 15 मिनट तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद कंगना विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गई।

 

कुलविंदर के परिवार से नहीं हो पा रहा संपर्क- शेर सिंह
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सक्तर शेर सिंह माहीवाल ने अंदेशा जताया कि इस घटना के बाद से वह कुलविंदर कौर, उसके पति व दोनों छोटे बच्चों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि वह चिंतिंत हैं कि उनके साथ कुछ गलत न हो जाए। इसलिए वह तुरंत चंडीगढ़ के लिए रवाना हो रहे हैं।

कुलविंदर कौर के गांव माहीवाल में जुटने लगे गांववासी

सीआईएसफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर की घटना का मामला सामने आने के बाद सुल्तानपुर लोधी के दरिया ब्यास के किनारे बसे गांव मंड माहीवाल में गांववासी और किसान संगठनों के नेता जुटने शुरू हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.