Jabalpur : छह जेल प्रहरियों की सेवा हुई बर्खास्त, कैदियों तक पहुंचाते थे नशीली वस्तुएं

75

जबलपुर । नेताजी सुभाष चंद्र सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 जेल प्रहरियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है । बताया जा रहा है कि जिन जेल प्रहरी को हटाया गया है, उनके खिलाफ कई गंभीर अपराध थे, जिसकी विभागीय जांच की जा रही थी। इस मामले में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि जिन जेल प्रहरी को हटाया गया है, उनके खिलाफ जेल नियम के तहत अनुशासन ना बरतना, बंदियों के साथ मिलीभगत कर अपराध को बढ़ाने जैसे अपराध पाए गए थे। जिसे गंभीर मानते हुए 6 जेल प्रहरी के खिलाफ सेवा से बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में जांच के दौरान पाया गया ड्यूटी के दौरान कई बार इन्हे समझाया भी गया, पर जब बर्ताव में बदलाव नहीं आया तो फिर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें जबलपुर जेल में पदस्थ 5 और कटनी जेल के एक जेल प्रहरी के खिलाफ अनुशासनहीन ने बरते जाने के मामले में सेवा से बर्खास्त किया गया है। जबलपुर सेंट्रल जेल में पदस्थ जेल प्रहरी शिवप्रसाद, सुनील, रामनारायण, दिलीप माहोरे, शुभम ठाकुर एवं कटनी जेल में पदस्थ दिलदार सिंह ठाकुर को सेवा से बर्खास्त किया गया है। जेल प्रशासन के द्वारा सभी जेल प्रहरियों की शिकायतों की जांच के बाद पिछले 4 माह में इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जेल में करवाते थे अवैध काम

सेवा से बर्खास्त किए गए जेल प्रहरियों के खिलाफ लगातार जेल में अवैध काम करने की शिकायत मिल रही थी। जिसमें जांच के दौरान पाया गया है कि सभी 6 जेल प्रहरी जेल में कैद बंदी और बाहर से आने वाले उनके परिवार के साथ मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ जेल के अंदर लेकर आते थे। इस दौरान उन्हें सजा के तौर पर इन्हें कई बार निलंबित भी किया गया। परंतु उन्होंने अपराध करना बंद नहीं किया, जिसके बाद अधीक्षक द्वारा उनकी सेवा बर्खास्त कर दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.