Jabalpur : पोस्टमार्टम रूम में शव के नीचे जाकर छिपा 7 फीट लंबा सांप, मचा हड़कंप

98

जबलपुर । नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम रूम में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक 7 फीट लंबा सांप एक शव के नीचे जाकर छिप गया। सांप को देखते ही डॉक्टर्स के होश उड़ गए, जिन्होंने तत्काल बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं मौके पर तत्काल सर्प विशेषज्ञ को बुलवाकर सांप का रेस्क्यू किया गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी शव का पोस्टमार्टम करने की तैयारी में थे। डॉक्टर बॉडी का परीक्षण कर रहे थे कि तभी एक 7 फीट लंबा सांप तेज गति से पोस्टमार्टम रूम में घुसा और टेबल में रखी बॉडी के पास जाकर छिप गया। सांप देखते ही डॉक्टर और अन्य कर्मचारी तुरंत बाहर आ गए सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को फोन करके बुलाया गया। मौके पर पहुंचे गजेन्द्र दुबे ने धीरे-धीरे शव को हटाया, तो सांप रूप में रखे खून से सने कपड़ों के अंदर जा घुसा। सर्प विशेषज्ञ ने बताया गया पकड़ा गया सांप धामन प्रजाति का है जो कि जहरीला नहीं होता है। बहरहाल सर्प विशेषज्ञ ने सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.