शिवराज-सिंधिया लेंगे मोदी कैबिनेट में शपथ, सांसद सावित्री ठाकुर का नाम भी तय, पीएम हाउस पर चाय के बाद मध्यप्रदेश भवन लौटे सांसद
नई दिल्ली। एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी कैबिनेट में शामिल हो रहे मध्यप्रदेश के सांसदों में विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम सबसे ऊपर हैं। दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर चाय पर बैठक में भी शामिल हुए हैं।
धार से दूसरी बार की सांसद सावित्री ठाकुर भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती हैं। वे भी प्रधानमंत्री आवास पर चाय पार्टी में शामिल हुई हैं। मध्यप्रदेश से पीएम हाउस रवाना होते वक्त मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा। हालांकि, पूर्व मंत्री व अनुसूचित जनजातीय आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने उनसे कहा- आप मंत्री बन गईं।
प्रधानमंत्री आवास से ये नेता मध्यप्रदेश भवन लौट आए हैं। टीकमगढ़ से 8वीं बार चुनकर आए डॉ. वीरेंद्र कुमार भी मोदी कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कुछ देर में दिल्ली पहुंचेंगे। प्रदेश के सभी सांसद दो दिन से दिल्ली में ही मौजूद हैं।