नई सरकार के साथ संसद सत्र 24 जून से, स्पीकर का होगा चुनाव

225

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने और मोदी कैबिनेट 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद विभागों का बंटवारा हो जने के बाद अब संसद सत्र शुरु होने की तारीख भी सामने आ गई है। इसके मुताबिक संसद सत्र 24 जून से शुरू होकर 03 जुलाई तक चलने वाला है। इस दौरान नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाने के साथ ही नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा। तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की नई सरकार का संसद सत्र 24 जून से शुरु होने जा रहा है। संसद सत्र के प्रारंभ में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने से लेकर नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाना जैसे अहम कार्य पूर्ण किए जाएंगे। नव लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण सत्र के प्रथम दिवस पर ही किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून से 3 जुलाई तक लोकसभा का पहला सत्र आहुत किया जाएगा, जबकि जबकि 27 जून से 3 जुलाई तक राज्यसभा का पहला सत्र बुलाया जाएगा। इस सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नई मंत्रिपरिषद का परिचय संसद से कराएंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह पहला संसद सत्र आयोजित होने जा रहा है। अब चूंकि भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है और यह अलग बात है कि एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह सत्र हंगामेदार रहने वाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.