Jabalpur : मदनमहल स्टेशन के ऊपर शुरु हो एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

75

जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मण्डल के जबलपुर शहर में दमोहनाका-रानीताल चौक-मदनमहल चौक पर एलिवेटेड कोरिडोर (फ्लाईओवर) के निर्माण कार्य के चलते मदनमहल स्टेशन यार्ड में 16 को 04 घण्टे का ब्लॉक किया जा रहा है। इस निर्माण के दौरान कुछ गाडिय़ों को शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है। मेमू ट्रेन रहेगी शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन को श्रीधाम स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है, अर्थात यह गाड़ी श्रीधाम-कटनी-श्रीधाम स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी। नैनपुर पैसेंजर पर भी पड़ा असर इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 05703/05704 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन को गढ़ा गुड्स शेड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है, अर्थात यह गाड़ी गढ़ा गुड्स शेड-जबलपुर-गढ़ा गुड्स शेड स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी। इंटरसिटी हुई रि-शेड्यूल गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को दिनाँक 16 जून को रानी कमलापति स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 02 घण्टे देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है, अर्थात रि-शेड्यूल किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.