जबलपुर । 21 साल एक के युवक ने एक वेबसीरीज को देखकर ठगी का ऐसा प्लान बनाया कि उसकी बांतों में 90 लोग आ गए। आरोपी ने उन्हें मोटा मुनाफा देने की बात कहकर लगभग 2 करोड़ से अधिक की रकम ठग ली। दरअसल पनागर थाने में इसी साल जनवरी महिनें में रूपेश जैन नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कर बताया था कि विद्यासागर वार्ड में रहने वाले 21 वर्षीय मुकुल जैन ने कई व्यापारियों से ठगी की है। आरोपी मुकुल ने व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर रुपए ऐंठे हैं। उसने व्यापारियों को मोबाइल पर गाडिय़ों के वीडियो दिखाकर बताया था कि ये माल बाहर एक्सपोर्ट होने वाला है। जल्द ही इसका प्रॉफिट पहुंच जाएगा। इसी प्रकार अन्य व्यापारी राजकुमार ने बताया कि मुकुल जैन ने एक लाख रुपए इन्वेस्ट करने के बदले में 15 दिन में 20 प्रतिशत ब्याज का लालच दिया था। न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल बताया जा रहा है कि आरोपी मुकुल जैन ने मुकुल ट्रेडर्स नाम से डिस्पोजल फैक्ट्री खोल ली थी। एक वेबसीरीज देखकर उसने ठगी की साजिश रची। इसके तहत वह लोगों से रुपए इन्वेस्ट करने की बात कहता। उन्हें 20 प्रतिशत मुनाफे का लालच भी देता था। आरोपी जहां भी माल का ऑर्डर लेने जाता, तो व्यापारियों को स्कीम के बारे में बताता। बातों में पनागर और आसपास के व्यापारी आ गए। मुकुल ने किसी से एक लाख तो किसी से 5 लाख रुपए लिए। इसके बाद कुछ दिनों तक उसने लोगों को मुनाफा भी दिया। इसके बाद आरोपी ने उन्हेंं रूपए देना बंद कर दिए। जिसके बाद व्यापारियों ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने कुल 90 लोगों से लगभग 2 करोड़ रूपए से अधिक की ठगी है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.