जबलपुर : रिश्तेदार के यहां दाह संस्कार में शामिल होने गए दंपत्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

104
जबलपुर। बेलखाडू चौराहे के पास बीते दिन एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक में बैठी महिला की मौत हो गई जबकि उनके पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में बेलखाडू चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे ने बताया कि 48 वर्षीय पति अशोक कुमार एवं 45 वर्षीय अनीता बाई निवासी केवट मोहल्ला जबलपुर किसी परिचित के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बेलखाडू आए हुए थे। वापस जबलपुर जाते समय बेलखाडू चौराहे के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार एक दस चक्का ट्रक क्रमांक एमपी-20-जीए-0235 ने बाईक सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार  दूर जा गिरे।
राहगीरो ने की मदद

इस हादसे के तुरंत बाद आनन-फानन में राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान अनीता बाई मौत हो गई, वही अशोक कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.