Damoh News: सहेली को किताबें देने मालगाड़ी के नीचे से गुजर रही थी छात्रा, हो गई मौत

267

दमोह । दमोह जिले के घटेरा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह करीब आठ बजे कक्षा दसवीं की एक छात्रा मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गई। गंभीर हालत में परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। ड्यूटी डॉक्टर विक्रांत चौहान ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटेरा गांव में रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ लोग रहते है। छात्रा नीतू आदिवासी पिता नोने आदिवासी, 15 वर्ष, शनिवार सुबह करीब आठ बजे रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ रहने वाली अपनी सहेली के यहां किताबें देने जा रही थी। इसी साल नीतू दसवीं कक्षा में पहुंची थी। घटेरा रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए कोई ब्रिज नहीं है। इस वजह से लोग रेलवे ट्रैक से ही दूसरी तरफ जाते हैं। सुबह छात्रा किताबें लेकर जब निकली तो रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी। छात्रा मालगाड़ी के नीचे निकल रही थी तभी अचानक मालगाड़ी आगे बढ़ गई और छात्रा उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोगों को खबर मिली तो वह स्टेशन पर पहुंच गए। छात्रा बेहोश थी। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची आरपीएफ पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.