प्रदेश के इन वरिष्ठ नेताओं पर जताया विश्वास
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के निर्देश पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, राज्यसभा सांसद एवं कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक फूलसिंह बरैया, विधायक दिनेश गुर्जर और लोकसभा प्रत्याशी मुरैना सत्यपालसिंह सिकरवार को समिति में शामिल किया गया है। समिति के सभी सदस्य संयुक्त रूप से श्योपुर जिला व विजयपुर का दौरा कर ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर के गठन और बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए विधानसभा स्तर पर पुर्नगठन करने कार्ययोजना तैयार कर सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। समिति द्वारा किए कार्यों की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे।
इसलिए विजयपुर में होंगे उप चुनाव
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और छह बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत कुछ समय पहले एक हजार समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने श्योपुर में एक सार्वजनिक रैली में मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी। रामनिवास रावत जब भाजपा में शामिल हो रहे थे, उसी वक्त राहुल गांधी पड़ोसी जिला भिंड में चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद से इस सीट पर उपचुनाव की चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि, राम निवास रावत के विधायक पद से इस्तीफा नहीं देने की वजह से चुनाव की तारीख तय नहीं हो पा रही है।
हाशिए पर चले गए थे पूर्व नेता प्रतिपक्ष
मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह 2023 में हुए विधानसभा चुनाव हार गए थे। जिसके बाद से कांग्रेस में उनकी पूछ परख खत्म सी हो गई थी। डॉ.गोविंद सिंह किसी भी बड़े कार्यक्रम में दिखाई नहीं दे रहे। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी उनकी भूमिका पर सवाल खड़े होते रहे। अब एक बार फिर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उन पर विश्वास दिखाया है और उपचुनाव के लिए बनाई गई कमेटी में शामिल किया है।