Jabalpur : मुंबई की चर्चित DJ Lady Barot पर लगे धोखाधड़ी के आरोप, थाने पहुंचा मामला

120

जबलपुर । मुंबई की डीजे कलाकार रीना बरोत पर जबलपुर की एक इवेंट कम्पनी द्वारा धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए है। दरअसल डीजे कलाकार रीना बरोत का एक शो जबलपुर में आयोजनकर्ताओं द्वारा बुक किया गया था। जिसके ऐवज में डीजे कलाकार को एडवांस सहित फ्लाईट का किराया और रूकने की व्यवस्था की गई थी। परंतु जिस दिन शहर में यह इवेंट था, उस दिन डीजे कलाकार जबलपुर पहुंची ही नहीं। इस मामले में विपुल पांडेय पिता आशीष पांडे निवासी गढ़ा रोड ने बताया कि उनकी नर्मदा इवेंटस के नाम से एक पंजीकृत कम्पनी है। जिसके माध्यम से वे शहर भर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाते है। विगत 15 जून को उनके और शहर के एक प्रसिद्ध होटल के क्लब में डीजे नाइट का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके चलते उन्होंने मुंबई से डीजे कलाकार रीना बरोत (उफऱ् लेडी बरोत ) को शुल्क 35 हजार देकर बुक किया था। रीना बरोत के कहे अनुसार उन्होंने एडवांस के तौर पर 15 हजार रूपए ऑनलाइन पेमेंट भी की थी। इसके अलावा फ्लाईट की आने-जाने की 22 हजार की टिकिट तथा विजन महल होटल में रूकने की व्यवस्था कराई गई थी।

अब धमका रही डीजे बरोत

शिकायतकर्ता विपुल पांडेय ने बताया कि जिस दिन होटल में यह इवेंट था, उस दिन डीजे कलाकार रीना बरोत जबलपुर में कार्यक्रम करने पहुंची ही नहीं। जब आयोजनकर्ता ने फोन कर उनसे बात करने की कोशिश की तो वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। शिकायकर्ता के मुताबिक डीजे रीना बरोत के उपस्थित न होने से उनकी कंपनी नर्मदा इवेंटस एवं होटल की छवि धूमिल हो गई है। वहीं इवेंट को देखने के लिए पहुंचने वाले लोगों में काफी आक्रोश है। शिकायकर्ता ने मुताबिक रीना बरोत से रकम वापस मांगने पर उनके एवं उनके लोगों द्वारा उसे धमकाया जा रहा है।

पहले भी लगा चुकी चूना

शिकायतकर्ता विपुल पांडेय ने बताया कि उनके सहयोगी इवेंट कंपनी सॉर्टेड सेशन के को फाउंडर लखन खत्री से पता चला करने पर ज्ञात हुआ की रीना बरोत ने बीते साल जबलपुर में एक बार और धोखाधड़ी कर के एडवांस 20 हजार ले लिए थे। जिसके बाद वह उस कार्यक्रम में भी नहीं पहुंची थी। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.