Sopore Encounter: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, सुबह ही देखे गए थे संदिग्ध

15
जम्मू कश्मीर। उत्तरी कश्मीर के बारमुला के सोपोर के हादीपोरा गांव में बुधवार दोपहर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान मोर्चे पर डटे हुए हैं। आज सुबह ही इलाके में संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जो अब मुठभेड़ में बदल गया है।
जानकारी के अनुसार, सोपोरे के हादीपोरा गांव में बुधवार सुबह आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखे की सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की। तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस, सेना की 32 आरआर और सीआरपीएफ के जवान बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इलाके को खंगाला गया। यह इलाका जीडीसी हादीपोरा और पनाश कोचिंग संस्थान हादीपोरा के करीब था। ऐसे में एहतियात के तौर पर इन्हें बंद रखा गया। ताकि किसी तरह की हानि न हो। वहीं, अब दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। 

सांबा में मिला संदिग्ध बैग, सैन्य वर्दी और कारतूस बरामद

जम्मू संभाग के जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के सैडा सोहल में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सांबा जिला में भी कई क्षेत्रों में संदिग्ध देखे जाने की सूचना पर पुलिस, सेना व सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। मंगलवार को सेना की क्यूआरटी वाहन सवार जवानों ने कस्बे के वीर भूमि पार्क के गेट के बाहर एक संदिग्ध बैग बरामद किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बैग की जांच में सेना की वर्दी, टीर्शट, एक पायजामा व एसएलआर का एक कारतूस मिला है। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.