एलन मस्‍क अब एक्स यूजर्स से वसूलेंगे पैसे

20

नई दिल्‍ली। पहले ही कई फीचर के लिए पैसे वसूल रहा एक्स अब लाइवस्‍ट्रीमिंग के लिए भी यूजर्स की जेब ढीली करेगा। एक्‍स ने कहा है कि लाइवस्ट्रीमिंग सुविधा जल्द ही केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्‍ध होगी। मतलब, सामान्य यूजर्स एक्स पर लाइवस्ट्रीमिंग नहीं कर पाएंगे। यह बदलाव कब लागू होगा इसके बारे में अभी सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ने कोई डेडलाइन नहीं बताई है। फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पर लाइवस्‍ट्रीमिंग फ्री है।
एक्‍स पर आधिकारिक हैंडिल पर भी इसकी पुष्टि की गई है। एक पोस्‍ट में बताया गया, जल्द ही, केवल प्रीमियम ग्राहक ही एक्स पर लाइवस्ट्रीम (लाइव वीडियो स्ट्रीम बनाना) कर पाएंगे इसमें एक्स इंटीग्रेशन वाले एनकोडर से लाइव होना शामिल है। लाइव रहना जारी रखने के लिए प्रीमियम में अपग्रेड करें। यानी लाइवस्ट्रीम शुरू करने के लिए जल्द ही यूजर्स के पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी होगा।

एलन मस्क ने 2022 में एक्स (पूर्व में ट्विटर) का अधिग्रहण किया था। तब से लेकर अब तक वे इसमें कई बदलाव कर चुके हैं। कंपनी की कमान मस्‍क के हाथ में आते ही उन्‍होंने तत्‍कालीन ट्विटर सीईओ को नौकरी से निकाल दिया था। कुछ समय बाद ही मस्‍क ने लगभग आधे कर्मचारियों को हटा दिया। उन्‍होंने पुराने वेरिफाइड प्रोग्राम को खत्म कर दिया और कंपनी का नाम ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.