अमरनाथ यात्रा पर छाया आतंकी साया, चप्पे-चप्पे पर नजर

257

जम्मू। अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसी के पास ऐसे इनपुट्स मिल रहे हैं कि इस बार आतंकी यात्रा में खलल डाल सकते हैं। 4 हमले होने के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक कर कहा था कि यात्रा में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए और यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न करने का जिम्मा सुरक्षा बलों को दिया है। यही वजह है कि सुरक्षा में किसी प्रकार की ढील नहीं बरती जा रही है।


आधार शिविर भगवती नगर से 28 तारीख को पहले जत्था रवाना होगा और 29 तारीख को बाबा बर्फानी की यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में इस यात्रा पर आतंकी साया बना हुआ है जिसे देखते हुए सुरक्षा बल किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाह रहे। यही वजह है कि भगवती नगर आधार शिविर के आसपास हर जगह पर मेटल डिटेक्टर से हर एक चप्पे-चप्पे को खंगाल जा रहा है। वहीं डॉग स्क्वाड टीम भी आसपास के इलाकों को पूरी तरह से चेक कर रही है क्योंकि अमरनाथ यात्रा से पहले रियासी में श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला किया था। उसके बाद हीरानगर में आतंकियों से मुठभेड़ हुई। फिर आतंकियों ने ही डोडा के अंदर दोबारा हमला किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.