मुंबई। यूँ तो खराब सड़कें और शराब पीकर गाड़ी चलाने से सड़क हादसे होते हैं लेकिन ज्यादातर सड़क हादसे तेज रफ़्तार के कारण होती है. बीते एक साल के दौरान महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में 15,224 लोगों की मौत हुई है. सड़क हादसों के लिए तेज गति से कार, बस या ट्रक चलाना बड़ा कारण है. राज्य हाईवे पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रवीन्द्र कुमार सिंगल के मुताबिक पिछले 5 साल में राज्य में दुर्घटनाओं के डेटा से पता चला है कि यातायात दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज गति है. पुलिस के मुताबिक पिछले साल महाराष्ट्र में सड़क हादसों में 15,224 लोगों की जान चली गई जिनमें से 11,493 लोगों की मौत तेज रफ्तार के कारण हुई है. यानी 74 फीसदी मौतें तेज रफ्तार के कारण होती हैं. यातायात पुलिस के मुताबिक राज्य भर में एक हजार चार ब्लैक स्पॉट हैं जहां ज्यादातर सड़क हादसे होते हैं. पुलिस महानिदेशक रवीन्द्र कुमार सिंगल के मुताबिक महाराष्ट्र में मृत्युंजय दूत शुरू किया गया है. राज्य में कुल 3600 मृत्युंजय दूत हैं, उन्हें आई कार्ड दिए गए है, जिनको ट्रेंड किया गया है. उन्होंने पिछले साल करीब 1800 लोगों की जान बचाई है.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.