अधिवक्ता को भी बनाया आरोपी
आरोप है कि इस विवाद के दौरान भगवानदास ने सामने खड़े नारायण के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नारायण को हरसूद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके पर मौजूद अधिवक्ता प्रमोद राठौड़ को भी गिरफ्तार कर उसे भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात शनिवार दोपहर को हरसूद थाना क्षेत्र की है। इस घटना के पीछे जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक के भाई ने 4 साल पहले आरोपियों को जमीन बेच दी थी। शनिवार को जब वे खेत मे बोनी करने आए तो मृतक और उसके भाइयों ने इसका विरोध किया। इस दौरान आरोपियों ने मृतक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में वकील समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि ग्राम धारूखेड़ी के रहने वाले प्रेम आदिवासी ने पिता परसराम के निधन के बाद वसीयत के आधार पर अपने नाम 5 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी। प्रेम ने यह जमीन गांव के रामकृष्ण राठौर और नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा निवासी संतोष राठौर को ढाई-ढ़ाई एकड़ बेच दी। कुछ साल बाद प्रेम के भाई नारायण (मृतक) और लखन ने आपत्ति जताई। इधर, जमीन पर विवाद बढ़ता देख खरीददार रामकृष्ण ने जमीन हरदा जिले के मांडला निवासी बसंतीबाई को बेच दी। शनिवार को बसंतीबाई का पति भगवानदास राठौर खेत पर फसल की बोवनी करने आया था। इससे पहले वह जुताई कर चुका था। भगवानदास अपने साथ उसके पिता रमेश राठौर, अधिवक्ता प्रमोद राठौर और नौकर दिनेश मीणा को भी साथ लाया था। इस दौरान खेत पर प्रेम के भाई नारायण और लखन पहुंच गए। उन्होंने फसल बुआई को लेकर विरोध किया, जो कुछ देर बाद विवाद में बदल गया।