नया कानून, नई उम्मीदें: आतंकवादी कृत्य परिभाषित दहशतगर्दों के खिलाफ और निर्णायक होगी लड़ाई, अब E-FIR की सुविधा
इन मामलों में जांच करने वाले अधिकारी के साथ ट्रायल में भी मदद मिलेगी। पहले आतंकवाद को पोषित करने में शामिल लोग कानून में बचाव के रास्ते का इस्तेमाल कर लेते थे, लेकिन अब नए कानून में इन बचाव के रास्तों को बंद कर गया है। वहीं मॉब लिचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इसमें अधिकतम सजा मृत्युदंड रखी गई है, जिससे इसके खिलाफ कार्रवाई तेज होगी।
ई-एफआईआर के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी बन सकती है बाधा