मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का लाभ लेने फर्जीवाड़ा, शादीशुदा महिला ने बनवाया फर्जी आधार कार्ड

185
 दमोह। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा विकासखंड में एक युवती के आधार नंबर पर एक महिला द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनवाने का मामला सामने आया है। जो फर्जी आधारकार्ड बनवाया गया है वह दूसरी महिला के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए बनवाया गया था, लेकिन इसकी भनक उस युवती को लग गई जिसका आधार नंबर डुप्लीकेट आधार कार्ड बनाने में लगाया गया। पीड़ित युवती ने थाने में आवेदन देकर आधार कार्ड बनाने वाले युवक और महिला पर कार्रवाई की मांग की है।
सहजपुर गांव निवासी युवती संगीता पिता भोला पाल ने पुलिस के दिए शिकायती आवेदन में बताया कि उसके आधार कार्ड नंबर से छेड़छाड़ करके जबेरा के युवक ने उसकी रिश्तेदार का फर्जी आधार कार्ड बना दिया। युवती ने अपने पिता के साथ तेंदूखेड़ा थाने में लिखित शिकायत देकर सबूत के तौर पर उसका आधारकार्ड और वह फर्जी आधारकार्ड पुलिस को दिया है जो साठगांठ करके जबेरा के युवक ने तैयार किया है।
संगीता पिता भोला पाल ने बताया कि मेरे गांव में एक और संगीता पिता भूल्ले पाल रहती है, जिसकी शादी पहले हो चुकी है। उसे तेंदूखेड़ा में आयोजित होने जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का लाभ लेना था। इसके लिए उसने मेरे आधार कार्ड के नंबर पर अपना आधार कार्ड बनवाया। उसके फर्जी कार्ड में मेरे आधार कार्ड का नंबर डाला गया था, लेकिन फोटो उसी की लगी है। मैंने अपना आधार कार्ड 2015 में बनवाया था, जबकि फर्जी आधार कार्ड पर कुछ दिन पहले की तारीख है। पूरे मामले की जानकारी ली तो पता चला जबेरा का एक युवक ऐसे फर्जी काम करता है। दूसरी संगीता का फर्जी आधार कार्ड बनवाने के लिए दस हजार में बात हुई थी और उसने तीन हजार एडवांस लेकर मेरे आधार कार्ड का नंबर उसको दे दिया। संगीता के पिता भोले पाल ने पुलिस से आग्रह किया है कि हेराफेरी और धोखाधड़ी करने वाली महिला और ऑपरेटर पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सहजपुर ग्राम पंचायत के सरपंच पति रघुपाल ने बताया कि संगीता पिता भोला पाल और संगीता पिता भल्ले पाल दोनों मेरे रिश्तेदार हैं। संगीता पिता भल्ले की शादी कुछ महीने पहले हो चुकी है, लेकिन उसका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना था। कुछ दिन पहले जबेरा के एक आधार कार्ड आपरेटर ने संगीता पिता भल्ले का फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए दस हजार रुपये की मांग की थी। तीन हजार एडवांस लेकर उनको आधार कार्ड दे दिया, लेकिन जो आधार कार्ड दिया उसमें संगीता पिता भोले का आधार नंबर डालकर, दूसरी संगीता की सेल्फी बाली फोटो लगा दी। जिसकी जानकारी लगते ही संगीता पिता भोला पाल ने तेंदूखेड़ा थाने पहुंचकर शिकायत की है। ये बात सही है कि संगीता पिता भल्ले का अभी तक आधार कार्ड नहीं बना था। तेंदूखेड़ा टीआई फेमिदा खान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.