सम्राट चौधरी ने उतारी पगड़ी, सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी

सम्राट चौधरी समेत एनडीए के अन्य नेताओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए

93

इलाहाबाद। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अयोध्या में बुधवार को अपनी पगड़ी उतार दी है। इस दौरान सम्राट चौधरी ने सरयू नदी में स्नान किया। सम्राट चौधरी के साथ बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने में भी सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई है। सरयू में स्नान करने के बाद सम्राट चौधरी समेत एनडीए के अन्य नेताओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने बताया कि उन्होंने बीते करीब 22 महीनों से पगड़ी बांध रखी थी। अब अयोध्या में प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी मुरेठा को संपर्ण करने आया हूं। सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा- वहीं सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोगों ने 2 साल पहले बिहार से महागठबंधन की सरकार को हटाने का अभियान शुरू किया था। इसी साल 28 जनवरी को अदरणीय नीतीश कुमार हमारे साथ आ गए।

उनको मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद हम लोगों ने तय किया था किया अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के चरणों में पगड़ी को समर्पित करने का काम करेंगे। इसलिए हमलोग यहां पहुंचे हैं। वहीं इस दौरान सम्राट चौधरी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमें 2024 के चुनाव में पूर्ण रूप से बिहार की जनता ने 75 प्रतिशत सीटें दिलाने का काम किया। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2024 में भी बिहार की जनता एनडीए को पूर्ण समर्थन देने का काम करेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.