Ujjain News: बाबा महाकाल की भस्मआरती… भांग से हुआ शृंगार, मोगरे की माला पहनकर दिए भक्तों को दर्शन

262
उज्जैन। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की सप्तमी और शनिवार के महासंयोग पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे सुबह 4 बजे भस्म आरती के दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियो ने गर्भगृह मे स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। आज के श्रंगार की विशेषता यह रही कि बाबा महाकाल को आज अलसुबह भांग का श्रंगार कर सूर्य, चन्द्र के साथ मोगरे की माला पहनाकर सजाया गया और कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट व मुंड माला धारण करवाई गई। जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया। जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।

बाबा महाकाल के भस्मारती श्रंगार.....

बगैर अनुमति ड्रोन कैमरा उड़ाया, अब होगी कार्रवाई
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कंट्रोल रूम से निगरानी के दौरान वहां कार्यरत कर्मचारी को मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरा उड़ता दिखाई दिया। जिसे देखकर वायरलेस पर कर्मचारी द्वारा सूचना प्रसारित की गई। जिस पर सुरक्षा गार्डों द्वारा उक्त लोगो को पकड़कर कंट्रोल रूम में लाया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु महाकाल थाना भेजा गया। श्री साई कुमार, मुकेश चौधरी, श्री ओंकार निवासी हैदराबाद (तेलंगाना) एवं श्री रजत शर्मा निवासी उज्जैन द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र के अंतर्गत मंदिर परिसर एवं मंदिर शिखर के ऊपर बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। जबकि प्रचलित व्यवस्था अनुसार मंदिर परिक्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक  के कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.