13 सीटों के उपचुनावों में भाजपा गठबंधन को झटका

269

नई दिल्ली। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर एनडीए बनाम इंडी गठबंधन की लड़ाई देखने को मिल रही है। जिन राज्यों में उपचुनाव हुए हैं, उनमें मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और तमिलनाडु शामिल हैं।

उत्तराखंड में भाजपा को झटका
उत्तराखंड की बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला ने जीत दर्ज की हैं। वहीं मंगलौर सीट पर भी कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे हैं। हालांकि मंगलौर सीट पर कड़ा मुकाबला है और भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना भी कांग्रेस उम्मीदवार से ज्यादा पीछे नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ सीट पर विधानसभा चुनाव में राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में वे कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए थे। इन उपचुनाव में राजेंद्र भंडारी भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थे, लेकिन जनता ने उन्हें इस बार नकार दिया।

तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके आगे
तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर हुए उपचुनाव में डीएमके उम्मीदवार अन्नीयूर शिवा आगे चल रहे हैं। डीएमके उम्मीदवार ने निर्णायक बढ़त बनाई हुई है और वह करीब 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

बंगाल में सभी 4 सीटों पर टीएमसी आगे
बंगाल की रायगंज सीट से टीएमसी ने जीत हासिल की है। टीएमसी के कृष्णा कल्याणी रायगंज से चुनाव जीत गए हैं। पश्चिम बंगाल की जिन चार सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से तीन (मानिकतला, राणाघाट दक्षिण और बगदाह) दक्षिण बंगाल में हैं। 2021 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने राणाघाट दक्षिण, बगदाह और रायगंज से जीत हासिल की थी। ञ्जरूष्ट ने मानिकतला सीट सुरक्षित कर ली थी, लेकिन फरवरी 2022 में पूर्व राज्य मंत्री साधन पांडे के निधन के बाद यह खाली हो गई।

हिमाचल की तीन सीटों में 2 कांग्रेस और एक भाजपा जीती
देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने उपचुनाव जीत गई हैं। उन्होंने भाजपा के होशियार सिंह को 9399 मतों के अंतर से पराजित किया। इसी तरह हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने जीत दर्ज की है। इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा भी जीत की ओर अग्रसर हैं। अंतिम राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी एवं सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने 9399 मतों ये जीत हासिल की है। नालागढ़ विधानसभा सीट पर आठ राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा 6870 मतों से आगे चल रहे हैं।

रूपौली उपचुनाव में शंकर सिंह की जीत, जदयू दूसरे और राजद तीसरे नंबर पर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बार फिर मौका आ गया है आमना-सामना का। आज रूपौली विधानसभा सीट पर फैसला आएगा। पूर्णिया कॉलेज में मतगणना हो रही है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुल 12 राउंड में वोटों की गिनती होगी।
8211 मतों से जीते शंकर सिंह- रूपौली विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आ चुका है। निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने जदयू के कलाधर मंडल को 8211 वोट से पछाड़ दिया। 12वें राउंड की गिनती पूरी होते ही शंकर सिंह की जीत पर मुहर लग गई। शंकर सिंह ने कहा कि जनता भगवान है। यह जीत जनता की जीत है।

पंजाब की जालंधर सीट पर आप की एकतरफा जीत
पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर आप की जीत हो चुकी है। 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। आप कैंडिडेट मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों से जीते हासिल किया है। दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे पर कांग्रेस रही।

अमरवाड़ा में भाजपा 3252 वोटों से जीती
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कैंडिडेट कमलेश शाह 3252 वोटों से जीत गए। शनिवार को पीजी कॉलेज में हुई काउंटिंग में 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे। इसके बाद के तीन राउंड में भाजपा ने लगातार बढ़त बनाई। कांग्रेस ने आखिरी के दो राउंड की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई। कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 10 जुलाई को 332 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग के लिए 17 टेबल लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेट्स की गिनती के लिए 4 टेबल लगाई गईं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गई। यहां कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच माना जा रहा है।

दो राउंड का परिणाम नहीं बताने पर कांग्रेस ने विरोध किया
आखिरी के दो राउंड की घोषणा नहीं होने पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने एसडीएम सुधीर जैन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने 18वें राउंड से बढ़त बनाई तो काउंटिंग सेंटर के बाहर जय श्रीराम के नारे लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.