‘कहते थे घर में घुस के मारेंगे, फिर जम्मू में क्या हो रहा?’ आतंकी हमलों को लेकर केंद्र पर बरसे ओवैसी
डीजीपी पर भी बोला हमला
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। ओवैसी ने कहा कि डीजीपी अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि डीजीपी वहां क्या कर रहे हैं? कश्मीर बार काउंसिल के चेयरमैन पर यूएपीए लगाया है। एलओसी से काफी दूर डोडा में आज हुए हमले में आतंकी इलाके में इतने अंदर तक कैसे घुस आए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वह अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि डीजीपी को सत्ताधारी दल का प्रवक्ता नहीं बनना चाहिए। अगर उनका इरादा है तो उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। बता दें कि जम्मू के डोडा में आतंकी हमले को लेकर कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने सोमवार को कहा था कि आतंकवाद के चरम दौर में पाकिस्तान ने कश्मीर के सामाजिक जीवन के हर पहलू में घुसपैठ कर ली थी और यहां के स्थानीय राजनीतिक दलों ने स्वार्थ के लिए आतंकी नेताओं को बढ़ावा दिया।