Maharashtra: ‘संसद के भाषणों के टीवी प्रसारण में हिंदी वॉयसओवर बंद किया जाए’, सुप्रिया सुले की केंद्र से मांग
मुंबई। केंद्र सरकार अपने टेलीविजन चैनल पर अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषणों के लिए हिंदी वॉयस ओवर बंद करे। लोकसभा सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार को यह मांग की। सुले ने कहा कि संसद टीवी ने इस लोकसभा के पहले सत्र में अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषाओं में सांसदों द्वारा दिए गए भाषणों को हिंदी में वॉयसओवर देने की प्रथा की शुरुआत की थी और यह बजट सत्र में भी जारी है। उन्होंने कहा, यह एक तरह की सेंशरशिप है। यह करोड़ों गैर-हिंदी भाषी भारतीयों को अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के मूल शब्दों को उनकी भाषाओं में सुनने के अधिकार से वंचित करता है। सरकार को इस भेदभावपूर्ण कदम को तत्काल रोकना चाहिए।