बैड न्यूज़ ने पहले दिन कमाए 8.50 करोड़, विक्की के करियर की बनी बड़ी फिल्म

10

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज़ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। आनंद तिवारी की इस फ़िल्म से बॉलीवुड को अच्छी ख़बरों की उम्मीद है जिसने 2024 में कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेश करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन विक्की कौशल की अब तक बेहतरीन ओपनिंग देने वाली उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक को पीछे छोड़ने में कामयाबी मिली है। फिल्म बैड न्यूज विक्की कौशल के करियर की पहली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जबकि उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ कमाए थे।
बैड न्यूज को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। वहीं दर्शक स्टार कास्ट के दमदार परफॉर्मेंस की भी तारीफ कर रहे हैं। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बैड न्यूज एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें भरपूर कॉमेडी है। बैड न्यूज ने पहले दिन कलेक्शन से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 3.71 करोड़ कमा लिए थे।
वहीं अब विक्की कौशल की बैड न्यूज के पहले दिन का कलेक्शन रिपोर्ट भी आ गया है। जब से ट्रेलर और तौबा तौबा गाना रिलीज हुआ है तब से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बैड न्यूज ने पहले दिन 8.50 करोड़ का व्यापार किया है। बता दें कि वर्ड ऑफ माउथ के दम पर वीकेंड तक फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
अभिनेता विक्की कौशल जिन्होंने अपने 12 साल के करियर में अभी तक दोहरे अंकों की ओपनिंग नहीं की है, बैड न्यूज़ के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल कर सकते हैं। अब तक, जिस फिल्म ने उन्हें सबसे बड़ी ओपनिंग दी थी, वह 2019 की सैन्य फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक थी, जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपए कमाए और अपने नाटकीय प्रदर्शन के दौरान 245.36 करोड़ रुपए कमाए थे।
बैड न्यूज फिल्म में विक्की के अलावा एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। वहीं, नेहा धूपिया और शीबा चड्डा भी फिल्म में नजर आई हैं। वहीं इस फिल्म में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी पहली बार पर्दे पर रोमांस करते नजर आए हैं। फिल्‍म की कहानी में दो पिता यानी अखिल और गुरबीर के बीच सलोनी का प्यार जीतने और बच्‍चे को पाने के लिए होड़ मचती है। फिल्म कॉमेडी से भरपूर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.