अफगानिस्तान से मणिपुर होकर भारत में आ रही है हेरोइन, अफगानी गिरफ्तार, रजा ने उगले राज

37
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने अफगानिस्तान आधारित अंतर्राष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ कर एक अफगानी नागरिक हसन रेजा उर्फ हाजी हामिद को गिरफ्तार किया है। अफगानिस्तान से मणिपुर होकर हेरोइन भारत के अन्य हिस्सों खासकर दिल्ली आ रही है। इसके कब्जे से 512 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत बताई जा रही है।अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि एएनटीएफ ने दिल्ली में सक्रिय ड्रग तस्करों/सप्लायरों के खिलाफ अभियान जारी चला रखा था। टीम में तैनात एसआई विकासदीप को गुप्त सूचना मिली कि अफगानी नागरिक हसन रजा उर्फ हाजी हामिद नामक एक मादक पदार्थ तस्कर ड्रग पेडलर हेरोइन की ड्रग तस्करी में लिप्त है।

अपने पेट में छिपाकर लाता था

आरोपी ने खुलासा किया है कि अपने पेट में छिपाकर कैप्सूल के रूप में लाता था। वह पिछले सात-आठ वर्षों से भारत आ रहा है और कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है। अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के मादक पदार्थों की तस्करी की पूरी श्रृंखला का पता लगाया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.