Jabalpur : कल एक बजे खोले जाएंगे बरगी बांध के 7 गेट, अलर्ट जारी

36

जबलपुर । रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने कल सोमवार दोपहर एक बजे इसके 21 में से 7 जलद्वारों को औसतन 1.07 मीटर ऊंचाई तक खोला जायेगा और इनसे 35 हजार 562 क्यूसेक घनफुट प्रति सेकंड पानी की निकासी की जायेगी। परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है।

65 फीसदी भर चुका है बांध

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध का जलस्तर रविवार शाम 6 बजे बजे 418.55 मीटर पहुंच गया है और बांध लगभग 65 प्रतिशत भर चुका है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि वर्तमान में बांध में पानी की आवक को देखते हुये इसका जल स्तर सोमवार 29 जुलाई की सुबह 8 बजे तक 419 मीटर तक पहुंचने की संभावना है जो ऑपरेशन मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक 418 मीटर के निर्धारित स्तर से ऊपर है। बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है।

1.07 मीटर तक खोले जायेंगे 7 गेट

रविवार की शाम 6 बजे की स्थिति में बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगभग 2 हजार 500 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की आवक हो रही है। इसे देखते हुये इसके जल स्तर को नियंत्रित करने सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे सात जलद्वार स्पिल वे गेट 1.07 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले जायेंगे। इनसे 1 हजार 007 घन मीटर 35 हजार 562 घन फुट प्रति सेकण्ड जल की निकासी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बांध में वर्षा जल की आवक को देखते हुये जल निकासी की मात्रा को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। बांध के जलद्वार खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का अनुरोध किया है।

किनारे है नमी, लोग लेंगे सेल्फी

कल काफी लोग डैम के खुलते हुये गेट देखने पहुंचेंगे, यह नजारा वाकई बहुत शानदार होता है। लेकिन डैम के किनारे की मिट्टी काफी नमी भरी है और भसकने की आशंका भी है इसके लिये जिप्र व पुलिस द्वारा कोई रोक नहीं लगाई गई है कि गेट खुलने के बाद सैलानियों को रोका जा सके क्योंकि छोटे पुल की डूबने की आशंका रहती है बाद इसके लोग नजारे को सेल्फी में कैद करने की होड़ लग जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.