लोकसभा में राहुल का केंद्र पर निशाना, ‘कर आतंकवाद’ से लेकर मध्यम वर्ग तक का मुद्दा उठाया

29
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज नौंवा दिन है। आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र के बजट को लेकर अपनी बात रखी। राहुल ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। राहुल ने इस दौरान महाभारत, अभिमन्यु और चक्रव्यूह तक का जिक्र किया और बजट को लोकतांत्रिक ढांचे के खिलाफ तक करार दे दिया। राहुल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, इस सरकार में देश में डर का माहौल है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भी डरे हुए हैं। राहुल ने कहा कि इस बजट की नीयत केवल एकाधिकार वाले उद्योगपतियों, एकाधिकार वाली राजनीति और एजेंसियों को मजबूत करने की है। राहुल ने आरोप लगाया कि देश में ‘कर आतंकवाद’ है और इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है।

शिक्षा बजट-पेपर लीक का भी मुद्दा उठाया
कांग्रेस नेता ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने पेपर लीक पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया है, अब मध्यम वर्ग सरकार का साथ छोड़कर ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ आ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.