यूपी का मौसम: मध्य से उत्तर की ओर खिसका मानसून प्रदेश में फिर सक्रिय, कल से कई जिलों में भारी बारिश की उम्मीद

26
लखनऊ। प्रदेश में जुलाई में सामान्य से कम बारिश होने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से अगले दो दिन ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून ट्रफ के मध्य भारत से उत्तर की ओर खिसकने और यूपी में मानसून के सक्रिय से मंगलवार से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं तराई समेत पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में 30 जुलाई से एक अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है। सोमवार को दक्षिणी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। वहीं, सोमवार को बस्ती में सर्वाधिक 39 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। कानपुर में 38.4 डिग्री और प्रयागराज में 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। जबकि बस्ती में सबसे कम 25 डिग्री सेल्सियस तो झांसी में 25.8 डिग्री और बाराबंकी व बुलंदशहर में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

राजधानी में बूंदाबांदी के आसार
राजधानी में जुलाई के आखिरी सप्ताह में लोगों को बारिश का इंतजार ही रहा। सामान्य से कम बारिश होने की वजह से सावन में भी लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं।सोमवार को भी तीखी धूप ने तेवर दिखाया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अब लोगों को राहत मिलने वाली है। प्रदेश में मानसून के फिर से सक्रिय होने से राजधानी में मंगलवार से अगले दो दिन बूंदाबांदी व हल्की बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं। सोमवार को पारे में 2.3 डिग्री की उछाल के साथ अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रात का तापमान 0.9 डिग्री की गिरावट के साथ 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.