10 साल से बंद कुएं में उतरे चार लोगों की दम घुटने से मौत
जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
कुछ देर बाद आसपास के लोग मौके पर जुटे और फिर गांव के लोग भी आने लगे। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। इधर, लोगों ने कुएं में बेहोश पड़े लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किए। कुछ देर में मौके पर पहुंची गढ़ीमलहरा थाना पुलिस की मदद से चारों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतकों के घर और गांव में मातम पसर गया है। एक साथ चार लोगों की मौत से सभी हैरान हैं।
बताया जा रहा है कि 10 साल पहले कुंए को बंद कर दिया गया था। इससे उसमें जहरीली गैस बन रही थी। एक-एक कर चारों लोग कुएं में उतरते गए और जहरीली गैस की चपेट में आने से उनका दम घुट गया। कुछ देर में तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई।