रीवा में दर्दनाक हादसा, घर जा रहे स्कूली बच्चों पर भरभराकर गिरी दीवार, दबने से चार की मौत, आठ घायल

260
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के गढ़ कस्बे में दीवार गिरने से चार मासूम स्कूली बच्चों की मौत हो गई है, जबकि आठ से अधिक बच्चे घायल हो गए। दीवार गिरने से ये सभी बच्चे मलबे में दब गए थे। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार घटना जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के नईगढ़ी मोड़ पर संचालित निजी सनराइज पब्लिक स्कूल के पास की है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल की दीवार से सटकर एक मकान की दीवार बनी हुई थी। भारी बारिश के कारण दीवार में नमी आ गई थी, जिससे वह कमजोर हो गई थी। शनिवार को अचानक भरभराकर दीवार गिर गई।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर तत्काल पुलिस, कलेक्टर, एसपी और नगर पालिका समेत अन्य  अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल बच्चों को एक इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा? 
बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी हो गई थी। सभी बच्चे स्कूल से बाहर निकलकर घर जा रहे थे। इसे दौरान वे जैसे ही जर्जर दीवार के पास पहुंचे तो वह अचानक ढह गई। जिसके मलबे में स्कूली बच्चे दब गए। इससे चार बच्चों की मौत हो गई और करीब आठ घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले चार में से तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का बेहरत इलाज करने के निर्देश दिए।

इन बच्चों की हुई मौत

  • मान्या गुप्ता (7) पिता वीरेंद्र गुप्ता
  • अंशिका गुप्ता (5) पिता सुरेंद्र गुप्ता
  • सिद्धार्थ गुप्ता (5) पिता वीरेंद्र गुप्ता
  • अनुज प्रजापति पिता इंद्रपाल प्रजापति
Leave A Reply

Your email address will not be published.