राजा भोज एयरपोर्ट अब खुला रहेगा 24 घंटे

विंटर शेड्यूल में ही देर रात की उड़ानें होगी प्रारंभ

85

भोपाल । राजधानी स्थित राजा भोज एयरपोर्ट अब 24 घंटे खुला रहेगा। इसकी शुरुआत आगामी एक अक्टूबर से होने जा रही है। 28 अक्टूबर से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल में ही एयरलाइंस कंपनियां देर रात की उड़ानें प्रारंभ कर सकेंगी। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के बाद डीजीसीए ने भी इसकी अनुमति दे दी है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के बाद डीजीसीए ने भी इसकी अनुमति दे दी है। बीसीएएस ने एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने की स्वीकृति पहले ही दे दी थी। इसके साथ-साथ एयरपोर्ट पर जल्द ही डिजी प्लेटफॉर्म सुविधा भी शुरू होगी। डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर डिजी प्लेटफॉर्म की सुविधा है। भोपाल भी जल्द ही इस सूची में शामिल हो जाएगा। डिजी प्लेटफॉर्म के तहत यात्री को पहली हवाई यात्रा के समय अपनी आईडी तैयार करानी होगी। इसके बाद यात्रियों का चेहरा ही आईडी के रूप में मान्य होगा। इससे एयरपोर्ट पर चेक इन प्वाइंट एवं सिक्युरिटी एरिया में लगने वाला समय कम हो जाएगा।

कि राजा भोज एयरपोर्ट पर जवानों की कम संख्या के कारण ही 24 घंटे उड़ान संचालन की सुविधा में विलंब हो रहा था। अब यह औपचारिकता भी पूरी हो गई है। जवानों की संख्या चरणबद्ध तरीके से बढ़ेगी। हाल ही में करीब 50 जवान बढ़े हैं। अब यह संख्या 170 से बढ़कर 220 तक पहुंच गई है। अक्टूबर माह तक संख्या 440 करने का प्रस्ताव है। अभी तक एयरपोर्ट सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहता है। 24 घंटे उड़ान संचालन सुविधा शुरू होने से देर रात की उड़ानें प्रारंभ हो सकेंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अब देश की सभी एयरलाइंस कंपनियों को देर रात की उड़ानों के लिए स्लॉट देने की पेशकश की है। नाइट पार्किंग के लिए कंपनियों को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा, इससे कंपनियों का लैंडिंग खर्च कम हो जाएगा। इसका लाभ यात्रियों को कम किराये के रूप में मिल सकता है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार हमने एयरलाइंस कंपनियों को 24 घंटे उड़ान संचालन सेवा शुरू होने की जानकारी दे दी है। कुछ उड़ानें 28 अक्टूबर से ही शुरू होने की संभावना है। प्रबंधन द्वारा यात्री सुविधाओं के मददेनजर यह कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.