बांग्लादेश। बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच भड़की हिंसा अब उग्र हो चुकी है। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफे दे चुकी हैं। वहीं इसके बाद देश के सेना प्रमुख ने कहा है कि वो सभी से बातचीत करके देश में अंतरिम सरकार बनवाएंगे।
उपद्रवियों ने मीरपुर, जत्राबारी पुलिस थानों पर हमले की कोशिश की
ढाका में उपद्रवियों के एक समूह ने मीरपुर और जत्राबारी पुलिस थानों पर हमला करने की कोशिश की है। मीरपुर 2 इलाके में, पुलिस बॉक्स में तोड़फोड़ करने की कोशिश कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को गोलियां चलाते देखा गया। इस दौरान पुलिस उपद्रवियों से अपील किया कि, वो सभी कृपया घर लौट जाएं। पुलिस आपके साथ है। जानकारी के मुताबिक कई पुलिसकर्मी जत्राबारी थाने में भी फंसे हुए हैं।
गणभवन, संसद भवन में हजारों की संख्या में घुसे लोग
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हजारों लोग प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास गणभवन में घुस गए हैं, क्योंकि उन्हें खबर मिली है कि शेख हसीना सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे बंगभवन से सैन्य हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं, उनके साथ उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी थीं। इस बीच, सूत्रों के अनुसार, वे शेख हसीना और शेख रेहाना भारत में सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई हैं। जानकारी के मुताबिक शेख हसीना ने देश छोड़ने से पहले एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थी, लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिला।
प्रदर्शनकारियों ने धनमंडी में गृह मंत्री के कार्यालय में की तोड़फोड़
बांग्लादेश में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने धनमंडी में मौजूद गृह मंत्री असदुजमन खान के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रवेश द्वार तोड़कर मंत्री के आवास में घुस आए। इस दौरान घर के अंदर से धुआं निकल रहा था और परिसर में तोड़फोड़ हो रही थी।
प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर की आगजनी
ढाका में बंगबंधु स्मारक संग्रहालय और आवामी लीग के कार्यालयों में आग लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को प्रदर्शनकारियों ने ढाका में कई प्रमुख जगहों पर आग लगा दी, जिसमें धनमंडी 32 में मौजूद बंगबंधु भवन भी शामिल है, जिसे बंगबंधु स्मारक संग्रहालय के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा, धनमंडी 3/ए मौजूद आवामी लीग के अध्यक्ष के कार्यालय में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है।
केंद्र जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे- ममता
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।