Jabalpur : दुष्कर्म की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए मारपीट के आरोप

71

जबलपुर । दुष्कर्म के मामले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में सजा काट रहे एक कैदी की आज सोमवार को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 39 वर्षीय मृतक राजा सोनकर निवासी घमापुर जो दुष्कर्म के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा था, उसकी सोमवार को सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक राजा सोनकर की मौत को लेकर जेल प्रबंधन डायरिया होने की बात कह रहा है।

9 सालो से काट रहा था सजा

जानकारी के मुताबिक मृतक राजेश सोनकर को दुष्कर्म के मामले में विगत 2015 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इस दौरान लगभग 9 सालों से वह जेल में बंद था। सोमवार को राजेश को अचानक उल्टी-दस्त होने लगा। जिसके बाद जेल प्रबंधन द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजेश इस दौरान जेल प्रबंधन ने सिविल लाइन थाना पुलिस और मृतक के परिजनों को जानकारी दी।

परिजनों ने लगाए मारपीट के आरोप

इधर मौके पर मेडिकल अस्पताल पहुंचे मृतक राजा के भाई ने बताया कि उनके भाई को जेल से अस्पताल कब ले जाया गया, इसकी जानकारी उन्हें मौत के बाद लगी। राजा के भाई दीपक सोनकर ने बताया कि जेल में उसके भाई के साथ मारपीट की गई है, उसके कंधे, सिर और पैर में चोट के निशान भी है । मृतक के भाई ने बताया कि जब भी उससे मिलने जेल जाते थे तो वो बताया करता था कि उसके साथ बहुत मारपीट होती है, जेल में उसे लाठी-डंडे से मारा जाता है।

इन्होंने कहा

मृतक को उल्टी-दस्त हुई तो जेल में ही दवाई दी गई। लेकिन बढऩे पर उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जेल अधीक्षक का कहना है कि मृतक राजा की जमानत नहीं हो पाने से वह मानसिक रूप से विक्षिप्त भी हो गया था। उसकी मृत्यु की जानकारी कोर्ट को दी गई। जहां पर नियम अनुसार पीएम के समय वीडियोग्राफी करवाई गई है।

मदन कमलेश, जेल अधीक्षक (नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल)

Leave A Reply

Your email address will not be published.