बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र शुक्ला के घर सीबीआई ने आज बुधवार सुबह छापेमार कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) मामले की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। श्री शुक्ल के यदुनंदन नगर स्थित पुराने आवास पर सीबीआई टीम पहुंची है।
गौरतलब है कि सीजीपीएससी में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार को लेकर जांच एजेंसियों सक्रिय हुई हैं। इसमें अनेक नेताओं और अधिकारियों के नाते-रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को ताख पर रख कर करने का आरोप लगा है। प्रदेश सरकार ने इसे गंभीर मानते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। वहीं विपक्ष ने आरोप लगाया है कि यह सब कार्रवाई राजनीति प्रेरित है।
यहां बताते चलें कि कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ल के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का नाम पीएससी घोटाले के साथ उछाल गया था। चूंकि स्वर्णिम वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर में चयनित हुए हैं और आदिम जाति कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। इसलिए मामले की जांच कर रही सीबीआई ने स्वर्णिम के नाम को लेकर भी सवाल किए हैं। पीएससी भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार मामले की एफआईआर बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में दर्ज की गई है। इसमें तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, सचिव, परीक्षा नियंत्रक समेत अनेक अधिकारियों और नेताओं के नाम आरोपित किए गए हैं। सीबीआई की छापामार कार्रवाई को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पीएससी फर्जीवाड़ा से संबंधित एफआईआर की जांच भी जारी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.