उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, घेरे में फंसा आतंकवादियों का समूह, ऑपरेशन जारी

217
 जम्मू। बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार शाम चार बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई थी। दोनों ओर से दो घंटे तक गोलीबारी हुई। मौसम खराब होने और धुंध के बीच सुरक्षाबलों ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया। सेना ने जंगल में छिपे आतंकियों की घेराबंदी बढ़ा दी। अभी किसी भी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है। उधमपुर रियासी रेंज के डीआइजी रईस मोहम्मद भट का कहना है, ‘पिछले तीन-चार दिनों से हम यहां की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और कल हमें आंदोलन के बारे में कुछ विशेष जानकारी मिली और उसके बाद हमने इलाके की घेराबंदी कर दी। कल सुबह हमने ऑपरेशन शुरू किया और लगभग 4:30 बजे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया और 2 घंटे में दो बार संपर्क स्थापित किया गया। अब भी, हमारी जानकारी के अनुसार, तीन-चार आतंकवादियों का एक समूह हमारे घेरे में फंसा हुआ है और इसके कारण ऑपरेशन चल रहा है। हमें उम्मीद है कि समूह को जल्द से जल्द निष्प्रभावी कर दिया जाएगा।

बिना मददगार व गाइड के तीन महीने छिपना संभव नहीं
बीते तीन महीने से आतंकियों का बसंतगढ़ के ऊपरी जंगलों व पहाड़ों पर नजर आना जारी है। लोग संदिग्ध देखे जाने की लगातार सूचना दे रहे हैं। इनते समय तक बिना गाइड व मददगारों के छिपना संभव नहीं है। सूत्रों की माने तो इन आतंकियों को किसी स्थानीय के यहां शरण मिल रही है। मौजूदा समय में गुज्जर-बकरवालों के कई डेरे जंगलों व पहाड़ों पर हैं। इनको धमकाकर आतंकी खाने का इंतजाम कर लेते हैं। सुरक्षाबलों को अप्रैल से इस क्षेत्र में आतंकियों की गतिविधियों के बारे में सूचना है।

अनंतनाग से तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार

इससे एक दिन पहले ही अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादी मददगारों को गिरफ्तार किया था। इनसे हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई है। पकड़े गए आतंकी मददगारों की पहचान दाऊद अहमद डार, इम्तियाज अहमद रेशी और शाहिद अहमद डार के तौर पर हुई है। तीनों हसनपोरा तवेला के निवासी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.