JABALPUR : अपना खतरनाक हो चुका वाचनालय भवन नगर निगम ने खुद तोड़ा अब बनाएंगे सुंदर उद्यान, देखिये वीडियो
हादसों को रोकने के लिए जर्जर भवनों को तोड़ने के लिए महापौर और आयुक्त गंभीरता से करवा रहे कार्रवाई, डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड दीक्षितपुरा में 40 साल पुराना नगर निगम का खंडार वाचनालय आज ढहाया गया
जबलपुर। बारिश के मौसम में लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए जबलपुर नगर निगम प्रशासन ने भी शहर के अंतर्गत आने वाले सभी जर्जर भवनों पर सख्ती के साथ कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया। इसी क्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की मंशा अनुरूप एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव के विशेष मार्गदर्शन में आज नगर निगम ने 40 साल पुराने अपने खंडहर हो चुके दीक्षित पूरा उपरेनगंज स्थित नगर निगम के वाचनालय भवन को दो जेसीबी मशीन लगाकर जमीदोज कर दुर्घटना की संभावनाओं को टाल दिया। इस भवन के आसपास से रोजाना सैकड़ो हजारों लोगों का गुजरना होता है।
आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि नगर निगम के अधीन ऐसे जो भी भवन है जो खतरनाक और जर्जर स्थिति में है उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित ढंग से नगर निगम सीमा के अंतर्गत ऐसे जितने भी जर्जर और खतरनाक मकान हैं जो बारिश के समय या भविष्य में गिरने की स्थिति में है उन्हें समय पूर्व सुरक्षित तरीके से ढहाने का काम किया जा रहा है। इस कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसी प्रकार की जानो माल की हानि ना हो पाए।
दीक्षितपूरा उपरेनगंज स्थित यह वाचनालय और भवन खंडर हो चुका था और यहां आवारा जानवर और मवेशियों का कब्जा था। जिसके मध्य नजर इसकी शिकायत लगातार नगर निगम तक पहुंच रही थी। आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि नगर निगम जल्दी अपनी भूमि का कुछ सदुपयोग करेगा। जल्दी यहां पर्यावरण की दृष्टि से कुछ सकारात्मक कार्य किए जाएंगे और इस स्थान को सुंदर उद्यान का स्वरूप दिया जाएगा ताकि क्षेत्र के बुजुर्ग और बच्चे इसका पूरा-पूरा लाभ ले सकें ।
आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि नगर निगम अपनी भूमि पर मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप अच्छी कार्य योजना के साथ ऐसे कार्य करेगा जिससे पर्यावरण को भी सुरक्षित किया जा सके और क्षेत्रीय लोगों को अच्छी सौगात मिल सके। कार्यवाही के दौरान नगर निगम अतिक्रमण विभाग नक्शा विभाग की टीम में मौजूद थी। अतिक्रमण अधिकारी लक्ष्मण कोरी ने बताया कि भवन शाखा से मनीष तरसे, अनुपम शुक्ला, अतिक्रमण से विमलेश पाठक और पूरी टीम ने आयुक्त के निर्देश पर तत्पर्यता से कार्यवाही की।