शिमला में भरभराकर गिरी टनल, मैनेजर की सूझबूझ से बची कर्मचारियों की जान

167

शिमला। शिमला में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिर गई। कालका से शिमला निर्माणाधीन फोरलेन पर चलौंठी में टिटरी टनल का काम चल रहा है। देर शाम टनल में कुछ गड़बड़ी महसूस हुई, इसके बाद मैनेजर ने सूझबूझ दिखाकर टनल में काम में लगे कर्मचारी और मशीनरी को बाहर निकाल लिया। इस समझदारी से कर्मचारियों की जान बच गई और मशीन को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। एनएसएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने बताया कि जहां टनल का पोर्टल (गेट) बन रहा था। वहां मलबा डंप हो गया था। पोर्टल को पक्का करने का काम चल रहा था। तेज बारिश में टनल के पोर्टल पर भूस्खलन हो गया।
गौरतलब है कि शिमला में इन दिनों टनल बनने का काम चल रहा है। मल्याणा से चलोंठी तक फोर लेन की टनल बनने का काम जारी है। हेलीपेड के पास बन रही टनल बरसात के कारण गिर जाने से लोगो में डर बैठ गया है। देश के पहाड़ी हिस्सों में बारिश होने पर भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें बड़ी संख्या में जान और माल का नुकसान हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.