Jammu And Kashmir: 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में होंगे चुनाव, तीन बजे आयोग करेगा तारीखों का एलान
आपको बता दें कि 2019 में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था। उसके बाद से ही वहां के राजनीतिक दल लगातार राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की मांग कर रहे थे। उधर, सरकार की ओर से कहा जा रहा था कि पहले राज्य में चुनाव होंगे और उसके बाद ही राज्य का दर्जा वापस दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में तीन या चार चरण में मतदान हो सकता है। सितंबर माह में ही मतदान की प्रक्रिया होने के बाद इसी माह के अंत तक चुनाव नतीजों की घोषणा की जा सकती है। प्रदेश में चुनाव संपन्न कराने की राह में सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। हाल ही में जम्मू संभाग में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। इससे प्रशासन चिंतित है।