Gurugram Bomb Threats: एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया पूरा मॉल, नोएडा DLF में मचा हड़कंप

213
गुरुग्राम। दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में एक ईमेल के जरिए मॉल को उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल पर एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे के आसपास आई है। जिसकी सूचना के बाद बाम निरोधी दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ नोएडा डीएलएफ में भी बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। लेकिन बाद में पता चला कि ये एक मॉक ड्रिल थी। मॉल में सुरक्षा संबंधी सभी तरह की जांच के लिए पुलिस ने आज सुबह मॉल में मॉक ड्रिल कराई थी। बम से उड़ाने जैसा कोई संदेश नहीं मिला है।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पूरे मॉल को खाली करा दिया है। सारा स्टाफ और आम लोग मॉल के बाहर हैं। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के मेल पहले भी आ चुके हैं। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि जांच चल रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.