अमिताभ बच्चन लंबे समय से रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। सीजन 15 में नम आंखों से उन्होंने विदाई ली। नए सीजन में पहले दिन फिर दर्शकों के बीच थोड़े भावुक दिखाई दिए। सदी के महानायक हाल ही में जनता की मांग पर शो के 16वें सीजन के साथ लौटे हैं। लोगों का केबीसी के साथ जुड़ाव और बिग बी की नायाब होस्टिंग ने साबित कर दिया कि बिग बी के अलावा कोई भी शो के लिए सही होस्ट नहीं है।
25 लाख की फीस के साथ अमिताभ ने इस शो को शुरू किया था। इस शो ने हर साल अपनी फीस में इजाफा किया। इस सीजन में भारी-भरकम बजट के साथ बिग बी ने वापसी की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे सीजन तक आते-आते अमिताभ की फीस डबल हो गई। वे ‘केबीसी 4’ को होस्ट करने का 50 लाख लेने लगे। केबीसी के दर्शकों की संख्या बढ़ने लगी और छठे सीजन तक, मिस्टर बच्चन की फीस 1.5 करोड़ रुपये हो गई। आठवें सीजन के दौरान, उनकी फीस बढ़कर 2 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड तक पहुंच गई।
जब नौवां सीजन टेलीकास्ट हुआ तब उन्होंने ने अपनी फीस 2.6 करोड़ रुपये कर ली। 10वें सीजन में अमिताभ ने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये कमाए और शो को सफल बनाया। इसके बाद 11वें सीजन से लेकर तेरहवें सीजन तक उन्होंने प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रुपये लिए। वहीं, अब अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट करने का 5 करोड़ रुपये (प्रति एपिसोड) ले रहे हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.